रोटरी क्लब जौनपुर में मंडलाध्यक्ष रो. पारितोष बजाज की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न


अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर

  •  क्लब अध्यक्ष श्याम वर्मा और सचिव शिवान्शू श्रीवास्तव ने किया स्वागत

जौनपुर । रोटरी क्लब जौनपुर की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न। नगर में स्थित एक तन्दुरवाला रेस्टोरेन्ट एवं बैंक्वेट हॉल में रोटरी क्लब जौनपुर, में डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष रो. पारितोष बजाज की आधिकारिक यात्रा गरिमामयी ढंग से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्याम वर्मा एवं सचिव शिवान्शू श्रीवास्तव ने मंडलाध्यक्ष का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्याम वर्मा ने अपने सत्र में किए गए विविध सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी मंडल अध्यक्ष को प्रदान की। उन्होंने बताया कि क्लब ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया है। इस विशेष कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय रोटेरियन डा. शैलेश सिंह, रविकांत जायसवाल, नवीन सिंह, डा. बृजेश कनौजिया, सीए सुजीत अग्रहरी, कृष्ण कुमार मिश्र, संजय जायसवाल, ज़ैनुल आबेदीन, पंकज जायसवाल, सदस्यगण उपस्थित रहे।

मंडल अध्यक्ष रो. पारितोष बजाज ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने सेवा कार्यों में पारदर्शिता और नवाचार को प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण से संबंधित कार्य विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे। इस अवसर पर रोटेरियन सदस्यों के साथ संवाद कर मंडलाध्यक्ष ने क्लब की भावी दिशा तय करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सचिव शिवान्शू श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने