भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, सफलता का पुल है: डॉ. कुंवर शेखर गुप्ता


दूसरे सत्र में डॉ. कुंवर शेखर गुप्ता (यूनाइटेड यूनिवर्सिटी, प्रयागराज) ने अंग्रेजी भाषा कौशल और व्यक्तित्व विकास के विषय में विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

प्रयागराज, 29 अप्रैल: केंद्रीय विद्यालय इफको फूलपुर में "तरुणोत्सव-2025" के द्वितीय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, दिल्ली की डॉ. दक्षा शर्मा और यूनाइटेड विश्वविद्यालय, प्रयागराज के डॉ. कुंवर शेखर गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दुर्गा दत्त पाठक द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

संगोष्ठी के पहले सत्र में डॉ. दक्षा शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से विधि क्षेत्र में करियर विकल्पों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वकालत, कॉर्पोरेट कानून, बौद्धिक संपदा अधिकार, साइबर लॉ, अंतरराष्ट्रीय कानून और पर्यावरण कानून जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि आधुनिक कानूनी क्षेत्र में वैश्विक और तकनीकी ज्ञान आवश्यक है।

दूसरे सत्र में डॉ. कुंवर शेखर गुप्ता ने ऑफलाइन व्याख्यान में अंग्रेजी भाषा कौशल और व्यक्तित्व विकास पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने के लिए इसे दैनिक जीवन में शामिल करना और अंग्रेजी में सोचने की आदत डालना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने वक्ताओं से संवाद किया। प्रधानाचार्य श्री डी. डी. पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अतिथियों का सम्मान किया। संयोजक श्री सचिन कुमार राय और संचालक श्री प्रेम दीपक मिश्रा रहे।


शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने