अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
जौनपुर। जनपद में पहली बार रंगमंच प्रेमियों के लिए व्यापक स्तर पर नाट्य एवं कला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन) एवं संस्कार भारती, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। 10 दिवसीय इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को लोक नाट्य के विविध स्वरूपों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से बड़े बच्चों के लिए रखा गया है, जिसमें उन्हें नाट्य विधाओं की बारीकियों से परिचित कराया जाएगा। कार्यशाला का संचालन जाने-माने नाट्य प्रशिक्षक अवधेश श्रीवास्तव करेंगे। यह कार्यशाला 1 जून से 10 जून 2025 तक प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर में आयोजित होगी। आयोजन समिति में डॉ. ज्योति दास (अध्यक्ष), राजकमल (कोषाध्यक्ष) एवं अमित गुप्ता "अंश" (महामंत्री) की प्रमुख भूमिका है।
- संस्कार भारती व भारतेन्दु नाट्य अकादमी की पहल, बच्चों के लिए 10 दिवसीय नाट्य शिविर
- नाट्य कला की बारीकियों का मिलेगा प्रशिक्षण
जौनपुर। जनपद में पहली बार रंगमंच प्रेमियों के लिए व्यापक स्तर पर नाट्य एवं कला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन) एवं संस्कार भारती, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। 10 दिवसीय इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को लोक नाट्य के विविध स्वरूपों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से बड़े बच्चों के लिए रखा गया है, जिसमें उन्हें नाट्य विधाओं की बारीकियों से परिचित कराया जाएगा। कार्यशाला का संचालन जाने-माने नाट्य प्रशिक्षक अवधेश श्रीवास्तव करेंगे। यह कार्यशाला 1 जून से 10 जून 2025 तक प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर में आयोजित होगी। आयोजन समिति में डॉ. ज्योति दास (अध्यक्ष), राजकमल (कोषाध्यक्ष) एवं अमित गुप्ता "अंश" (महामंत्री) की प्रमुख भूमिका है।
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
Jaunpur
Sanskar Bharti Jaunpur
UP News in Hindi: UP news today यूपी न्यूज़
