लायंस क्लब जौनपुर "रॉयल" ने नन्हे प्रतिभागियों को परोसा प्रेम व सेवा का स्वादिष्ट नाश्ता

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर

लायंस क्लब जौनपुर रॉयल ने बच्चों को कराया नाश्ता, सेवा भाव का दिया संदेश

जौनपुर। सेवा, संस्कार और समर्पण की त्रिवेणी बन चुका लायंस क्लब जौनपुर रॉयल एक बार फिर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सेवा के पथ पर अग्रसर हुआ। शनिवार को नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज में संस्कार भारती एवं ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला के पंद्रहवें दिन क्लब द्वारा नन्हे प्रतिभागियों को स्वादिष्ट नाश्ता वितरित किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन मधुसूदन बैंकर ने कहा कि "बच्चे ईश्वर का प्रतिरूप होते हैं। उनकी ऊर्जा और रचनात्मकता को संवारना हम सभी का कर्तव्य है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का ऐसा सकारात्मक उपयोग प्रशंसनीय है।" उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके परिश्रम की सराहना की।

संस्थापक अध्यक्ष लायन अजय गुप्ता ने कहा, "बच्चों की आंखों में चमक और सीखने की जिज्ञासा हमें निरंतर प्रेरणा देती है। उनकी प्रसन्नता ही हमारे प्रयासों की सबसे बड़ी उपलब्धि है।"

कोषाध्यक्ष लायन राजेश किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि "प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को प्रोत्साहित करना समाज के निर्माण की मजबूत नींव है। क्लब का यह प्रयास उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान देगा।"

कार्यक्रम के दौरान बच्चों, अभिभावकों एवं प्रशिक्षकों को जलेबी, खस्ता, छोला व फ्रूटी का स्वादिष्ट नाश्ता परोसा गया। हर चेहरे पर मुस्कान और उत्साह सेवा प्रयास की सफलता का प्रतीक रहा।

संस्कार भारती के उपाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव ने क्लब की इस पहल की सराहना की और सभी का स्वागत किया, वहीं महामंत्री अमित गुप्ता ने क्लब के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर आशीष चौरसिया, डॉ. विष्णु गौड़, बालकृष्ण साहू, विनोद अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, राजेश अग्रहरि, रविन्द्र नाथ जी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह आयोजन समाज के प्रति लायंस क्लब जौनपुर रॉयल की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण बना।


 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने