संस्कार लोकगीतों की कार्यशाला का आयोजन, भावी पीढ़ी को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने की पहल

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर


जौनपुर। जनपद में पहली बार उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं संस्कार भारती, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में संस्कार लोकगीतों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 30 मई 2025 से 10 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक स्थानीय बीआरपी इंटर कॉलेज, जौनपुर में संचालित हो रही है।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हमारी समृद्ध परंपरा और लोकसंस्कृति को आने वाली पीढ़ी से जोड़ना है। इसमें भाग लेने के लिए किसी आयु सीमा का बंधन नहीं रखा गया है, जिससे सभी आयुवर्ग के लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिल रहा है।

कार्यशाला के समापन पर दिनांक 11 जून 2025 को एक भव्य समारोह का आयोजन सायं 6:00 बजे से होली चाइल्ड एकेडमी, रूहट्टा, जौनपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम आयोजकों ने जनसामान्य से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस सांस्कृतिक पहल से जुड़ें और लोकगीतों की इस परंपरा को जीवंत बनाए रखें।



 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने