जौनपुर, 8 जुलाई 2025: प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार टी. डी. कॉलेज, जौनपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई से किया जा रहा है। यह प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई से 12 जुलाई तक तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने बताया कि परीक्षा की तिथि, समय तथा अन्य विस्तृत विवरण महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
टी. डी. कॉलेज अपने अनुशासन, गुणवत्तायुक्त शिक्षण और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। कॉलेज में कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शिक्षा तथा विधि संकायों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। महाविद्यालय में उच्च स्तरीय प्रयोगशालाएं, विभागीय एवं केंद्रीय पुस्तकालय, रोवर्स-रेन्जर्स, एन.सी.सी., एन.एस.एस., इंडोर व आउटडोर खेल सुविधाएं तथा वाई-फाई युक्त स्मार्ट कैंपस जैसी सुविधाएं विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए उपलब्ध हैं।
प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि व समय पर प्रवेश पत्र के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जिसकी सूची कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। साथ ही, सभी विद्यार्थियों के लिए 'समर्थ पोर्टल' पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
