5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर आ गया सर्वे, बिहार-बंगाल से केरल तक कौन आगे, किसकी बन सकती है सरकार

5 राज्यों के हालिया सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इन राज्यों में केरल, तमिलनाडु, असम, बिहार और बंगाल शामिल हैं. केरल के सर्वे में कांग्रेस गठबंधन UDF सबसे आगे है

भारत के पांच प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले वोट वाइब और इंक इनसाइट्स जैसे सर्वे बताते हैं कि जनता के रुझान में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

वोट वाइब के सर्वे में पूछा गया कि केरल में लोग किस पार्टी पर सबसे ज्यादा यकीन करते हैं? इस सवाल के जवाब में यूडीएफ को 38.9% लोगों का समर्थन मिला. एलडीएफ, जो मौजूदा सीएम पिनराई विजयन के नेतृत्व में है, उन्हें 27.8% लोगों ने पसंद किया. एनडीए को 23.1% और अन्य को 4.2% समर्थन मिला।

तमिलनाडु में डीएमके को 37% लोग सही विकल्प मानते हैं, जबकि AIADMK को 33% और टीवीके को 12% समर्थन मिला. सीएम स्टालिन के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का आंकड़ा 41% है, वहीं 31% लोग सरकार के पक्ष में हैं. कुल मिलाकर डीएमके बढ़त में है, लेकिन जनता में नाराजगी भी देखी जा रही है।

असम में बीजेपी को 50% और कांग्रेस को 39% समर्थन मिला है. सीएम फेस की रेस में हेमंत बिस्वा शर्मा को 46% और गौरव गोगोई को 45% लोग पसंद कर रहे हैं. यह फर्क बहुत मामूली है।

इंक इनसाइट्स और सी वोटर के अनुसार, बिहार में एनडीए को 48.9% और महागठबंधन को 35.8% समर्थन मिला. सीएम फेस में तेजस्वी यादव को 38% और नीतीश कुमार को 36% लोग पसंद कर रहे हैं. चिराग पासवान और सम्राट चौधरी क्रमशः 5% और 2% लोगों की पसंद हैं।

पश्चिम बंगाल में वोट वाइब के अनुसार, ममता बनर्जी को 41.7% लोग सीएम फेस के तौर पर पसंद करते हैं. शुभेंदु अधिकारी को 20.4%, सुकांत मजूमदार को 9.7% और अभिषेक बनर्जी को 5.3% समर्थन मिला।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने