भक्तों ने किया माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर में नर्मदेश्वर महादेव का अभिषेक


जौनपुर जनपद के प्रांगण में स्थित माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव की शिवलिंग पर भक्तों ने जल एवं दूध से अभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

प्रातः काल जैसे ही मंदिर के पट खुले, वैसे ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयकारों के साथ शिव अभिषेक किया। पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला।

मंदिर के पुजारियों के अनुसार, यह स्थान शिव और शक्ति की उपासना का अत्यंत पावन केंद्र है। यहाँ माँ शारदा के साथ-साथ अनेक देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिससे यह मंदिर साधना, कल्याण और मोक्ष की प्राप्ति का प्रमुख स्थल माना जाता है।

श्रद्धालुजन भगवान भोलेनाथ को दूध, जल तथा रुद्राभिषेक अर्पित कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से की गई पूजा से महादेव प्रसन्न होकर समस्त कष्टों का निवारण करते हैं।

मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के बीच श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन व पूजन करते रहे

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने