श्रीमद्भागवत कथा और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन इस्कॉन जौनपुर द्वारा

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर


जौनपुर ।  इस्कॉन जौनपुर के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन 10 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक होटल रिवर व्यू, जौनपुर में किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान कराने हेतु विशेष रूप से परमपूज्य भक्ति पद्म सौरभ प्रचारक स्वामी महाराज, अध्यक्ष-इस्कॉन मीरा रोड, मुंबई, उपस्थित रहेंगे।

कथा प्रतिदिन सायं 6.30 बजे से आरम्भ निर्धारित समय पर आयोजित हो रही है, जिसमें श्रीमद्भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डाला जाएगा। भक्तिपद्म सौरभ स्वामी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान, भक्ति मार्ग और भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का सजीव अनुभव कराएंगे। यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि युवा पीढ़ी को आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित करने का भी एक प्रयास है।

इस सप्ताहव्यापी आयोजन के अंतिम दिन, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव मनाया जाएगा। सायं 4.30 से रात्रि 10 बजे श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के साथ कीर्तन, झांकी दर्शन, महाभिषेक और प्रसाद वितरण का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से भी भक्तों के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है।

इस्कॉन जौनपुर ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर परिवार सहित पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें। आयोजन स्थल पर सुचारु व्यवस्था, भजन-कीर्तन, सत्संग एवं प्रसाद की निशुल्क व्यवस्था की गई है, जिससे भक्तगण पूर्ण श्रद्धा व भक्ति के साथ इस आयोजन में भाग ले सकें।


 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने