जौनपुर : करंट लगने से युवक-युवती नाले में बहे, बचाने गया युवक भी घायल, रेस्क्यू जारी

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर





जौनपुर : करंट लगने से युवक-युवती नाले में बहे, बचाने गया युवक भी घायल, रेस्क्यू जारी

जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव के पास सोमवार शाम लगभग 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक युवक और युवती करंट की चपेट में आकर नाले में बह गए। घटना के समय वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों जैसे ही एक जलजमाव वाले क्षेत्र से गुजरे, उन्हें बिजली के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया और वे पास के नाले में बह गए। उन्हें बचाने के लिए दौड़ा एक और साहसी युवक भी करंट की चपेट में आ गया, युवक भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


लापता युवक-युवती की तलाश जारी

हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। जौनपुर के  जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट व गोताखोरों की टीम द्वारा नाले में बह चुके युवक और युवती की तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका था।

स्थानीय आक्रोश और बिजली विभाग पर सवाल

स्थानीय नागरिकों ने खुले तारों और जलभराव को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि लापरवाही इस हादसे की प्रमुख वजह है। अगर समय रहते पानी और करंट से सुरक्षा के उपाय किए गए होते, तो यह हादसा टल सकता था।




 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने