जौनपुर: भारत विकास परिषद ‘शौर्य’ की नई कार्यकारिणी गठित, पदाधिकारियों ने ली शपथ

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर


जौनपुर। भारत विकास परिषद ‘शौर्य’ शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2025–26 के लिए शहर के एक प्रतिष्ठित सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। वंदे मातरम गीत ज्योति श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया और गणेश वंदना पर विष्णु प्रिया मिश्र ने नृत्य किया।

काशी प्रान्त के प्रान्तीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय, सचिव अवधेश गिरी और कोषाध्यक्ष जनार्दन पाण्डेय सहित कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इसके बाद डॉ. संदीप पाण्डेय ने अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ ग्रहण कराई।

मुख्य अतिथि पूर्व नेशनल वाइस चेयरमैन नवीन श्रीवास्तव ने परिषद के पांच सूत्र—संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण को भगवान श्रीराम के चरित्र से जोड़ते हुए प्रेरणादायी व्याख्यान दिया। विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय सचिव विष्णु सेठ व अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में डॉ. संदीप पाण्डेय ने विगत दो वर्षों में आयोजित ‘भारत को जानो’, ‘समूहगान’, ‘स्वामी विवेकानन्द जयन्ती’ जैसे कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और आगामी वर्ष में नए कीर्तिमान स्थापित करने का विश्वास जताया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। संचालन अमित पाण्डेय व जनार्दन पाण्डेय ने किया तथा आभार व्यक्त किया गया दया निगम द्वारा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।






 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने