समावेशिता की दिशा में एक सशक्त पहलजौनपुर। विश्व मूक बधिर दिवस के उपलक्ष्य में उमानाथ सिंह सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, एवं रोटरी क्लब जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पी.एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय, इब्राहिमाबाद में संपन्न हुआ, जिसमें मूक-बधिर बच्चों की पहचान, देखभाल एवं पुनर्वास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं।
बधिर व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह 22 सितंबर से 28 सितम्बर 2025 शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. आर.बी. कमल और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.ए. जाफरी के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों की टीम ने बच्चों की जांच की और अभिभावकों को व्यक्तिगत परामर्श प्रदान किया।
मेडिकल कॉलेज, ईएनटी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री यादव ने शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा, समय पर की गई पहचान न केवल बच्चों को सामान्य जीवन जीने का अवसर देती है, बल्कि समाज को भी समावेशिता की ओर अग्रसर करती है। उन्होंने मूक-बधिरता के प्रारंभिक लक्षणों और कारणों पर भी विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यदि जन्म के शुरुआती महीनों में ही लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो आधुनिक चिकित्सा पद्धतियाँ बच्चों के भविष्य को बदल सकती हैं।
प्रोफेसर डॉ. बृजेश कनौजिया (नाक, कान, गला एवं थायराइड विशेषज्ञ) ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, विश्व भर में 466 मिलियन से अधिक लोग गंभीर श्रवण हानि से ग्रसित हैं। जागरूकता की कमी के चलते उन्हें सामाजिक कलंक, अलगाव और अवसरों की कमी का सामना करना पड़ता है। शीघ्र पहचान और समय पर हस्तक्षेप जीवन को बदल सकता है।
रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष श्री विवेक सेठी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के वंचित वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। वहीं, पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार मिश्र ने भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।कार्यक्रम में डॉ नीरज, नर्सिंग ऑफिसर राजू मजूमदार, सीए सुजीत अग्रहरी, संजय जायसवाल, दीपमाला जायसवाल, अनुराधा शर्मा, माधुरी जायसवाल, आरती यादव, विजय कला, फौजदार, एवं कई बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
India
Jaunpur
Rotary club Jaunpur
State Medical Colleges
uttar pradesh
World Deaf and Dumb

