अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
वाराणसी। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी की ओर से रविवार को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशन, मलदहिया में रोटरी पब्लिक इमेज संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीएन रोटेरियन दिनेश गर्ग, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयर पब्लिक इमेज रो मीना सिंह, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी एवं क्लब जीएसआर रो प्रशांत नागर तथा असिस्टेंट गवर्नर रो अमर अग्रवाल रहे।
संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों का अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत से हुआ। इस अवसर पर रो मीना सिंह ने कहा कि दूसरों के जीवन को संवारने वाला हर कार्य ही सर्वोत्तम पब्लिक इमेज है। रो प्रशांत नागर ने रोटेरियन्स से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के लोगों के लिए ऐसे कार्य करें जिससे उन्हें रोटरी सदस्य होने पर गर्व महसूस हो।
रो अमर अग्रवाल ने नए क्लब और नए सदस्यों के उत्साह को सामाजिक सरोकार में लगाने पर बल दिया। मुख्य अतिथि दिनेश गर्ग ने कहा कि यदि हम रोटरी के पाँच एवेन्यू – क्लब सर्विस, वोकेशनल सर्विस, कम्युनिटी सर्विस, यूथ सर्विस और इंटरनेशनल सर्विस – को ध्यान में रखते हुए समाज में कार्य करेंगे तो पब्लिक इमेज स्वतः मजबूत होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने की। संचालन रो कृष्ण मोहन गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर रो राहुल चौरसिया, रो नागेंद्र जायसवाल, रो विशाल गुप्ता, रो दिव्यांक सिंह और रो श्रुति जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

