बिहार जीत पर भाजपा में जश्न, सिहिपुर कार्यालय में गूँजे पटाखे


जौनपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सिहिपुर में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दीं और पटाखे फोड़कर उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। पूरे परिसर में विजय का माहौल रहा और कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर उपस्थित राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि “यह जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है। जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें जनता अब लूटने का मौका नहीं देगी। अब देश की जनता सिर्फ और सिर्फ परफ़ॉर्मेंस के आधार पर जनादेश देती है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही कहा कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक परिश्रम करने वाले बिहार के सभी कार्यकर्ताओं को वह अभिनंदन करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस विश्वास के साथ जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में सरकार उससे अधिक समर्पण के साथ उसे पूरा करेगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि “बिहारवासियों का एक-एक वोट देश की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है, इसी कारण कांग्रेस बिहार में आखिरी पायदान पर पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है और जनता ने उसके ट्रैक रिकॉर्ड व विज़न को देखते हुए भारी बहुमत दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को जीत की हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने एकजुटता और संगठन की मजबूती को इस जीत का प्रमुख आधार बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में जनादेश सुशासन, विकास और स्थिरता के पक्ष में है और आने वाले दिनों में एनडीए सरकार राज्य को और अधिक प्रगति के रास्ते पर ले जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्र, बांकेलाल सोनकर, जिला महामंत्री सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, रामसूरत मौर्य, राम सिंह मौर्य, आमोद सिंह, सुशांत चौबे, दिव्यांशु सिंह, मेराज हैदर, जसविंदर सिंह, सीमा तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम विजय नारों और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने