रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा मलीन व निम्नवर्गीय जीवन यापन करने वाले लोगों को कम्बल वितरण किया


जौनपुर । रोटरी क्लब द्वारा समाज सेवा के तहत कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण कर मानवता और परोपकार का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में असहाय एवं गरीब लोगों को राहत प्रदान करना रहा।

कम्बल वितरण का कार्य शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया, जिनमें स्टेशन परिसर, जिला महिला अस्पताल, धरनीधर, कुलामऊ एवं कटघरा मलीन व निम्नवर्गीय जीवन यापन करने वाले बस्ती प्रमुख रहे। इन स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान कर उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने कहा कि “लोगों की मदद करना एवं परोपकार करना ही हमारा लक्ष्य रहा है।” उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य करता रहेगा।

इस अवसर पर क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष श्याम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णकुमार मिश्र, अनिल गुप्ता तथा सीए सुजीत अग्रहरि एवं रविकान्त जायसवाल की सक्रिय भूमिका रही। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सेवा भावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम में डॉ. बृजेश कनौजिया, विशाल गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, संदीप सेठ, मिथिलेश अग्रहरि एवं मनीष गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने रोटरी क्लब जौनपुर के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब जौनपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज सेवा रोटरी क्लब का प्रमुख उद्देश्य है और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य लगातार किए जाते रहेंगे। कम्बल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने