जौनपुर : ज़ेब्रा सर्वधर्म सामूहिक विवाह का पंजीकरण प्रारम्भ


शारदा प्रवाह .कॉम पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.


जौनपुर । 'सामूहिक विवाह शर्म नहीं स्वाभिमान है।'  इसी ध्येय के साथ पूर्वांचल की ख्यातिलब्ध सामाजिक संस्था "ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट" द्वारा अष्टम् सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 18 दिसम्बर 2022 , (रविवार) को जिला मुख्यालय पर स्थित मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय - जौनपुर के मैदान में सम्पन्न होना सुनिश्चित है। 
उक्त सन्दर्भ में ज़ेब्रा अध्यक्ष संजय कुमार सेठ ने बताया है कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। इस वैवाहिक समारोह में सभी धर्मों की विभिन्न जातियों के लोगों की शादी उनके अपने - अपने रीति रिवाजों से एक ही मंडप में पूर्णतः गरिमापूर्ण परिवेश एवं पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य एवं सम्भ्रांत जनों की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। इस वैवाहिक समारोह में विवाह योग्य युवक - युवतियों के माता-पिता अथवा उनके अभिभावक संगठन द्वारा जिला मुख्यालय सहित जनपद की समस्त तहसीलों में स्थापित केन्द्रों एवं निम्नांकित मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करके पंजीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
जौनपुर: 9839876192, 9319860888, 9415141094, 8887981482, 9838971714, 9453557443 
शाहगंज: 8808681645 मड़ियाहूं: 8175084086 मछलीशहर: 9415660321 मुंगराबादशाहपुर: 9005173073 केराकत: 9415315356 बदलापुर: 9956814719



शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने