जौनपुर : सहकार भारती का 48 वां स्थापना दिवस सम्पन्न


सहकार भारती का 48वां स्थापना दिवस: 65 संस्थाओं का सम्मान, सहकारिता से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

जौनपुर। सहकार भारती के तत्वावधान में संगठन का 48वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू की अध्यक्षता में टीडी इंटर कॉलेज के मारकंडेय सिंह सभागार में भव्यता पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथियों मुरली पाल (प्रांत कार्यवाह), कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह (जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष), भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति, सहकार भारती जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू एवं महामंत्री रजनी साहू तथा विभाग संयोजक अनिल पांडे द्वारा सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।

मंचासीन अतिथियों का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सहकार गीत अर्चना सिंह और रजनी साहू ने गाकर सभी का अभिवादन किया। मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने संबोधन में सहकारिता के माध्यम से समाज को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि सहकार भारती का प्रयास सामाजिक समरसता और जनकल्याण की दिशा में प्रेरणादायी है।

विशिष्ट अतिथि मुरली पाल ने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान के तहत सहकार भारती जौनपुर की सहकारिता, सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक संस्थाओं को एकजुट कर रोजगार सृजन में लगी है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "सहकार से समृद्धि का अर्थ हर परिवार को समृद्ध बनाना है, जो देश को मजबूत करेगा। सहकारिता केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव का माध्यम है।" विभाग संयोजक अनिल पांडे ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला, जबकि भाजपा नेता नीरज सिंह, दीपक सिंह और मंटू ने भी सभा को संबोधित किया।

सम्मान समारोह में जनपद की 65 सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू ने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का समापन रजनी साहू ने सहकार मंत्र से किया। संचालन अर्चना सिंह और अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, विधानसभा संयोजक सरदार जसविंदर सिंह, विश्व पंडित राम रूप नारायण त्रिपाठी, वंशलोचन सिंह, संतोष त्रिपाठी, प्रज्ञा प्रवाह भूपेंद्र सिंह, जिला महामंत्री पीयूष जायसवाल, रविंद्र प्रताप सिंह, ब्रह्मेश शुक्ला, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, डायरेक्टर शरद सिंह, संतोष सिंह (माध्यमिक शिक्षक संघ), विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष विमल सिंह, सेवा भारती अध्यक्ष अनिल गुप्ता, डॉ. सुभाष सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सरदार मनमोहन सिंह, देवेश श्रीवास्तव, अवनींद्र तिवारी, धर्मेंद्र रघुवंशी, अमित जायसवाल, संतोष अग्रहरि, जय किशन साहू, सुरेंद्र जायसवाल, नीरज शाह, संतोष गुप्ता, रवि अग्रहरि, राजेश सिंह, अरगूपुर, नदीम जावेदपुर डायरेक्टर, डॉ. रजनीकांत द्विवेदी, राजेंद्र खत्री, नीरज श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद शौर्य अध्यक्ष संदीप पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने