महिलाएं परिवार में एक धुरी की तरह होती हैं : रविकांत जायसवाल

जेसीआई जौनपुर चेतना महिलाओं की जनपद की अग्रणी संस्था ने लाइफ मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित होटल में आयोजित किया संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने शाहगंज से आए हुए जोन प्रोविजनल ट्रेनर रविकांत जायसवाल का स्वागत करते हुए कहा की जेसीआई संस्था राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक के द्वारा सभी विषयों पर नि:शुल्क ट्रेनिंग देती है। ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों को अपनी समस्या से निवारण में सहायता मिलती है, ट्रेनर रविकांत ने हैप्पी मैरिड लाइफ विषय पर ट्रेनिंग देते हुए बताया कि महिलाएं परिवार में एक धुरी की तरह होती हैं जिस पर पति के साथ साथ परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी रहती है सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कुछ समय अपने स्वयं के लिए कैसे निकाला जाए आज की ट्रेनिंग से आप सभी को इस बात की जानकारी होगी, निवर्तमान अध्यक्ष/जोन कोऑर्डिनेट जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव ने ट्रेनिंग की सराहना करते हुए कहा कि आज की ट्रेनिंग से सदस्यों में एक नए विश्वास और ऊर्जा का संचार हुआ है कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी,सचिव मीरा अग्रहरि, शारदा गुप्ता, मंजू जायसवाल,सुधा बैंकर, वंशिका सिंह, रिंकी जायसवाल,संचिता बैंकर, डॉक्टर आकांक्षा द्विवेदी,प्रतिमा गुप्ता,अनीता गुप्ता,ममता केसरवानी,अंजू जायसवाल,ममता कश्यप, रविंदर कौर,ज्ञानेश्वरी गुप्ता, ध्रुव उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन सचिव मीरा अग्रहरी ने किया आए हुए सभी पदाधिकारी और सदस्यों का आभार कार्यक्रम संयोजक रिंकी जायसवाल और शारदा गुप्ता ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया !

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने