जेसीआई जौनपुर ने विद्युत कर्मियों का किया सम्मान


युवाओं की अग्रणी संस्था जेसीआई ने पर्दे के पीछे रहकर समाज को अपनी सेवाएं देने वाले हीरोज को सम्मानित करने की मुहिम चलाई है। समाज में सेवाएं देने वाले भिन्न-भिन्न विभगों के साइलेंट स्टार्स को प्रत्येक माह सम्मानित किया जाता है। संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि ये वह लोग होते हैं जो गर्मी, ठंडी, बरसात की परवाह किये बिना हमेशा हमें सेवाएं प्रदान करते रहते हैं। ऐसे लोगों को जब हम सम्मानित करते हैं तब उनके चेहरों पर जो खुशी झलकती है वह हमारे लिए सबसे खूबसूरत छण होता है। इसी कड़ी में पावर हाउस सिपाह में कार्यरत विद्युत कर्मियों व लाईनमैन को सम्मानित किया गया। जिनमें धर्मेंद्र मौर्य (अवर अभियंता), प्रवीण कुमार सिंह, हिमांशु कनौजिया "कुंदन", रतन कुमार मौर्या, सरोज मौर्य, मोहम्मद अलीम, विष्णु मोदनवाल, भीम मौर्य व धर्मेंद्र मौर्य आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जोन अधिकारी जेसी गौरव सेठ, उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, मनीष विशाल तिवारी आदि मौजूद रहे सचिव आकाश केसरवानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने