जेसीआई चेतना ने मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया

जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा माता पिता पूजन कार्यक्रम पूर्व संध्या पर संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल के नेतृत्व में शहर के एक प्रतिष्ठित स्थान पर आयोजित किया गया अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि माता पिता का स्थान भगवान के बाद आता है इसलिए सभी को अपने माता-पिता का पूरा ध्यान रखते हुए उनकी सेवा करनी चाहिए  समाज भी इस कार्य को देखकर उसका अनुकरण करता है जिससे समाज में संस्कार की बढ़ोतरी होती है संस्था के सदस्यों के बच्चों ने अपने माता-पिता का टीका लगाकर आरती उतारते हुए माल्यार्पण कर पैर छूते हुए प्रणाम किया, निवर्तमान अध्यक्ष/जोन  कोऑर्डिनेटर JFM अभिलाषा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करके जेसीआई चेतना संस्था समाज में  एक संदेश देने का कार्य कर रही है संस्था के पदाधिकारी और अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी, सचिव मीरा अग्रहरि राकेश जायसवाल, डॉ प्रशांत त्रिवेदी, रंजीत सिंह, मंजू जायसवाल, सुधा बैंकर, डॉ आकांक्षा द्विवेदी, रिंकी जायसवाल, प्रतिमा गुप्ता, अनीता गुप्ता, ममता केसरवानी, संचिता बैंकर,अंजू जायसवाल, वंशिका सिंह, रविंदर कौर,ज्ञानेश्वरी गुप्ता उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन सचिव मीरा अग्रहरी ने किया आए हुए सभी पदाधिकारी और सदस्यों का आभार कार्यक्रम संयोजक रिंकी जायसवाल ने व्यक्त किया !

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने