लावारिस पड़ी महिला को समाजसेवी राजेश ने पहुंचाया अस्पताल


मानवता की सेवा रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म: समाजसेवी राजेश 

जौनपुर । जिले के चर्चित समाजसेवी एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार को गोसेवक पवन मिश्रा ने फोन करके बताया कि एक लावारिस महिला पंचहटिया तिराहे प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सड़क के किनारे लावारिस हालत में बेसुध पड़ी है।  जानकारी मिलने पर समाजसेवी ने तत्काल वहां पहुंच कर देखा तो एक बुजुर्ग असहाय पीड़ित महिला सड़क किनारे पड़ी है। उसके शरीर में बहुत मक्खियां लग रही थी। और उसके शरीर से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी उसके आंखों में और हाथ - पैर में सूजन थी समाजसेवी उसे उठाकर पूछताछ किए और उसने अपना नाम रेनू और पता पटना बताया और फिर एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए वहां पर दवा, इंजेक्शन लगवाए और उसको पानी पिलाए और कुछ खाने के लिए दिया और इस विशेष मानव सेवा में राज दुबे और सुभाष शुक्ला का विशेष सहयोग रहा ।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने