रोटरी क्लब जौनपुर के 59वें अध्यक्ष चुने गये सीए सुजीत अग्रहरी


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर के 59वें अध्यक्ष सत्र 2023-24 के लिए चुने गये। वोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में सर्वसम्मति से रो. सीए सुजीत अग्रहरी को अध्यक्ष, रो.विवेक सेठी को सचिव एवं कोषाध्यक्ष रो. राजीव साहू को चुना गया। रोटरी का नया सत्र आगामी 1 जुलाई 2023 से चयनित पदाधिकारियों के साथ आरम्भ होगा। रो. सी ए सुजीत अग्रहरी ने बताया कि रोटरी जौनपुर द्वारा रोटरी इन्टरनेशनल के निर्देशन में  विविध कार्यों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्य एवम प्रोजेक्ट संपन्न किए जायेंगे। रोटरी के 7 फोकस एरिया पर कार्य पूरी निष्ठा के साथ समाज में सेवा कार्य होगा। उन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं क्लब के उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुंगा। विशेषकर बड़े व स्थाई सेवा परियोजना शुरू करने का प्रयास करुगां। समाज के ग़रीब व बेसहारा लोगों की मदद हो सकें। रोटरी मित्रों के साथ अपने गतिविधियों को करने का प्रयास करूंगा। चुनाव प्रक्रिया को औपचारीक रूप से पूर्व में ही अपने निवास पर रो.डा क्षितिज शर्मा ने घोषणा कर दिया था। सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला से स्वागत किया। 
इस अवसर पर अध्यक्ष रो. अनिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रो कृष्ण कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष रो.रविकान्त जायसवाल, रो.राजीव साहू, रो.विवेक सेठी, दुर्गेश तिवारी ने नई टीम को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने