जेसीआई चेतना ने संसदीय व्यवस्था की ट्रेनिंग आयोजित किया

Jaunpur। जनपद की महिलाओं की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर चेतना ने (CAPP) चेयरमैनशिप एंड पार्लियामेंट्री प्रोसीजर ट्रेनिंग का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित होटल पर पूर्व मंडल अध्यक्ष/मंडल प्रशिक्षक रूपेश जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने ट्रेनर का स्वागत करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग से लोगों में संसदीय भाषा का प्रयोग की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है जिससे किसी भी सदन चाहे लोकसभा या विधानसभा या किसी भी संस्था में सदस्य अपनी बात शालीनता और सभ्य भाषा में रख सकता है शाहगंज से आए हुए ट्रेनर रुपेश जायसवाल ने सदस्यों को किसी भी सदन में कब और कौन सी बात किस समय रखनी चाहिए विस्तार से बताया, ट्रेनिंग कार्यक्रम में सचिव मीरा अग्रहरि कार्यक्रम संयोजक संचिता बैंकर, ज्योति श्रीवास्तव,चेतना साहू,अनीता सेठ, देवेंद्र सिंह,शिल्पी जायसवाल,सारिका सेठ, अंजू जायसवाल, ममता केसरवानी, कुसुम जायसवाल, ज्ञानेश्वरी गुप्ता,चंदा बरनवाल, शालिनी सेठ, किरण जायसवाल,ममता कश्यप, शारदा गुप्ता उपस्थित रही, संचालन मीरा अग्रहरि ने किया,आभार संयोजक संचिता बैंकर ने व्यक्त किया!

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने