जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर ने नगर के पचहटिया स्थित रामघाट शवदाह स्थल पर 1500 वर्ग फीट में मुक्तिधाम शेड का निर्माण कराकर आज लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार मिश्र (अधिशासी अधिकारी) नगर पालिका परिषद जौनपुर ने रोटरी क्लब के पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि धूप एवं बरसात के दृष्टिगत राम घाट पर बनवाए गए इस शेड से बहुतायत संख्या में यहां दाह संस्कार करने आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।
संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने रोटरी क्लब के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेशनल सदैव मानव सेवा के कार्यों में संलग्न रहती है। पूर्व के काफी दिनों से प्रतिकूल मौसम में राम घाट पर किसी भी तरह के शेड न होने के कारण शव दाह के लिए आने वाले लोगों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिस कारण रोटरी क्लब ने रामघाट पर यह कार्य करने का निर्णय लिया तथा आगे भी रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा के प्रत्येक अवसर पर अपनी सेवा देने का प्रयास किया जाता रहेगा।
रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा निर्मित मुक्तिधाम शेड लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन एवं उपस्थित सभी के प्रति आभार संस्था के सचिव सी ए सुजीत अग्रहरी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रो प्रदीप सिंह सफायर, रो श्याम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, नवीन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, अमित कुमार पांडेय, शिवांशु श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, कपिल गुप्ता आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Rotary