Jaunpur । जेसीआई जौनपुर क्लासिक के अंतर्गत चल रहे जेसीआई सप्ताह के छठवें दिन सम्मान का क्रम जारी रहा संस्था के अध्यक्ष द्वारा इस दिन संस्था के बनने से अब अब तक जिन महिलाओं ने अपने अथक प्रयास से संस्था को ऊंचाइयां एवं गतिशीलता देने की कोशिश की है उन्हें सम्मानित किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम संस्थापक प्रथम महिला रिचा गुप्ता एवं उनके साथ ही शालिनी सेठ व अंजुलता अग्रहरि को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा भैया हमारे लिए गर्व की बात है कि हम जहां समाज के विभिन्न वर्गों से प्रतिनिधियों को चुनकर सम्मानित करते हैं इस बार हमने अपने घर के सदस्यों को भी सम्मानित किया है सम्मानित महिलाओं ने संस्था की इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की वह आगे भी आने वाले समय में परिवार की ही अंतर्गत इस तरह का प्रयास करने की मंशा जाता है इस अवसर पर जेसीआई सप्ताह कोऑर्डिनेटर श्याम जी सेठ ने कहा यह प्रयास बेहद ही खास है हम लोगों के लिए। इस अवसर पर संस्था की इस वर्ष की प्रथम महिला लक्ष्मी सिंह ज्योत्सना साहू सुष्मिता शुक्ला सारिका सिंह पूनम गुप्ता संगीत सेठ प्रियंका पांडे प्रियंका जायसवाल पूजा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक शुभम जावा रहे कार्यक्रम में आभार संस्था सचिव योगेश साहू ने दिया।
जेसीआई क्लासिक ने किया महिला सम्मान
by RAVIKANT JAISWALशारदा प्रवाह
-
0