जौनपुर । जेसी सप्ताह के चौथे दिन जेसीआई जौनपुर ने दान प्रोजेक्ट के तहत कोतवाली चौराहे पर 1000 व्यक्तियों को भोजन वितरित किया। दिवस प्रभारी जेसी विवेक सेठ मोनू ने जरूरतमंदों में भोजन वितरण को बहुत ही नेक कार्य बताया और कार्यक्रम को संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग किया। संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह व सप्ताह चेयरमैन हाफिज शाह द्वारा ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को सेवा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि विनीत सेठ के कर कमलों द्वारा जेसी रामकृपाल जायसवाल के सहयोग से मंडल अध्यक्ष जेसी आलोक सेठ व जोन डायरेक्टर जेसी गौरव सेठ की उपस्थिति में जरूरतमंदों में सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
दिवस का तीसरा कार्यक्रम क्लीन प्लेट चैलेंज जागरूकता अभियान, तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज में किया गया। जिसमें बच्चों को बताया गया की थाली में उतना ही भोजन ले जितना आप खा सके तथा व्यर्थ भोजन थाली में ना छोड़े। कार्यक्रम का सफल संचालन जेसी प्रदीप सिंह ने किया। उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रत्नेश गुप्ता, संस्था उपाध्यक्ष जेसी नीरज श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, राजकुमार जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, अजय नाथ जायसवाल, चित्रगुप्त वाचस्पति, अंजनी प्रजापति, राम कृपाल जायसवाल, मनीष विशाल तिवारी, रतन सीकरी, अभिषेक बैंकर आदि उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
JCI JAUNPUR


