जौनपुर। सेवा सप्ताह के चौथे दिन के अंतर्गत अध्यक्ष सोनी जायसवाल के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी ने दान कार्यक्रम के अंतर्गत जहांगीराबाद स्थित हिमानी हॉस्पिटल पर उपस्थित सभी मरीजों में 'कभी न छोड़ना प्लेट में खाने का एक भी दाना' 'अन्न' प्रसाद प्रभु का बड़े श्रद्धा भाव से सब खाना' इस निवेदन के साथ फल के साथ भोजन पैकेट वितरित किया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर शालिनी निगम ने जेसीआई संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था हमेशा मानवता की सेवा के कार्य करती रहती है मेरी जहां भी जरूरत होगी मैं संस्था के साथ सहयोग के लिए तैयार रहूंगी, संस्था अध्यक्ष के साथ सप्ताह चेयरपर्सन मीरा अग्रहरि तथा कार्यक्रम संयोजक रिचा गुप्ता ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष चारू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रीता कश्यप, संगीता सेठ,अंजु जायसवाल, मीना गुप्ता,ममता कश्यप, शारदा गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव,अनीता गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रही संचालन चेयरपर्सन मीरा अग्रहरि ने किया आभार संयोजक रिचा गुप्ता ने व्यक्त किया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
JCI JAUNPUR
