‘‘बालगोकुलम्’’ कार्यक्रम अपने बच्चों में हमें ईश्वर के दर्शन करने का एक अवसर प्रदान करती है-श्रीमति सीमा दिवेदी जी
प्रतियोगिता के परिणाम क्रमशः इस प्रकार रहे लल्ला यशोदा वर्ग प्रथम स्थान विहान मिश्रा पुत्र श्री राजन मिश्रा, द्वितीय स्थान अरिकेश श्रीवास्तव पुत्र श्री आशीष श्रीवास्तव, तृतीय स्थान अनेषा जायसवाल पुत्री श्री विशाल जायसवाल तथा श्री कृष्ण वर्ग में प्रथम स्थान सिद्धांशी श्रीवास्तव पुत्र श्री राहुल श्रीवास्तव द्वितीय स्थान कृष्णा तिवारी पुत्र प० राजीव तिवारी, तृतीय स्थान अदिती वर्मा पुत्री राजीव वर्मा रहे। श्री राधा वर्गप्रथम स्थान - शिवांशी अग्रहरि पुत्री धर्मेन्द अग्रहरिद्वितीय स्थान -वानी आर्या पुत्री श्री रविकान्त आर्या तृतीय - वस्तिका शुक्ला पुत्री अशंज शुक्ला रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मध्य में कु अर्जिता एवं सलोनी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु गौड़ एवं ऋषि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम गान से हुआ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ ज्योति दास संरक्षक रविन्द्र नाथ, प्रान्त महामंत्री सुजीत जी, उपाध्यक्ष ऋषि जी, महामंत्री अमित जी, कोषाध्यक्ष राजकमल जी, बालकृष्ण साहू, सुप्रतीक, मनीषदेव अस्थाना ,डॉ नरेन्द्र पाठक जी, अरुण केसरी, राज केसरी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमित गुप्त अंशु ,श्री ऋषि श्रीवास्तव, श्री राजकमल, सुप्रतीक, बालकृष्ण
, राजेश किशोर, अरुण केसरी, आकाश सेठ, अवधेश जी का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक आशीष साहू, बालकृष्ण साहू व काजल सेठ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
, राजेश किशोर, अरुण केसरी, आकाश सेठ, अवधेश जी का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक आशीष साहू, बालकृष्ण साहू व काजल सेठ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
जौनपुर
समाज
Jaunpur
Krishna
Radha
Sanskar Bharti Jaunpur


