जौनपुर/ सिद्ध योगी श्रीश्री 1008 पं0 देवी प्रसाद जी महाराज (पूर्व प्रधान पुजारी - श्री मॉं शारदा मंदिर मैहर, सतना, म.प्र.) लंबे समय से बीमार चल रहे एम्स अस्पताल दिल्ली में इलाज के दौरान अपना शरीर त्याग दिया और मॉं शारदा के चरणों में विलीन हो गए। पूर्वांचल एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आस्था का तीर्थ श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर मंदिर) के नाम से विख्यात सन्त श्री बाबू राधेश्याम गुप्त के द्वारा मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा 3-4 मार्च 1993 को श्री श्री 1008 पं0 देवी प्रसाद जी महाराज के द्वारा हुआ था। जौनपुर अगमन पर कई बार मंदिर में आकर पूजा-पाठ, भजन गायन किर्तन किया करते थे।
गौ-लोक प्रस्थान पर श्री माँ शारदा शक्तिपीठ जौैनपुर ट्रस्ट परिवार द्वारा गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Jaunpur
