जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन’ दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा के सभी दिव्यांग बच्चों ने दीपावली का त्योहार बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। सभी बच्चों ने मिलकर स्कूल प्रांगण में रंगोली बनाया, दीप ,और फुलझड़ी जलाएं और पटाखे फोड़े तत्पश्चात खुशी में सभी बच्चों ने सामूहिक नृत्य किया फिर ओलंदगंज फल वाली गली निवासिनी ममता साहू ने सभी बच्चों को बिस्कुट, नमकीन इत्यादि वितरित किया। दीप, पटाख व फुलझड़ी जलाकर तथा मिष्ठान इत्यादि पाकर के सभी दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल गए। राजेश गुप्ता ने ममता साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संस्था सचिव किरन, रिशु गुप्ता, रौनक, प्रवेश, विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा, सोनू कुमार प्रियांशी, नैंसी, अनुष्का इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Jaunpur

