सभी व्यापारी 22 जनवरी के उत्सव में सहयोग करें-राधेरमण जायसवाल

जौनपुर के व्यापारी 22 जनवरी के सभी कार्यक्रम में अपना संपूर्ण सहयोग करेंगे उपयुक्त संबोधन नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में कहीं, बैठक में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर जल राजन चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे नगर में जगह-जगह शोभायात्रा और भंडारा इत्यादि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है सभी धार्मिक संगठन के साथ व्यापार मंडल से उम्मीद करता हूं की पूरा सहयोग मिलेगा, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने कहा कि सभी धार्मिक स्थल पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी संगठन के पदाधिकारी निकट के पुलिस चौकी पर अवश्य दें जिससे सुरक्षा की पूरी व्यवस्था समय पूर्व किया जा सके, जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने जौनपुर नगर के सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि शोभायात्रा के समय जगह-जगह जाम और ट्रैफिक की समस्या रहेगी इसलिए आप सभी अपने दुकान के सामने ग्राहकों से अपनी गाड़ी सही ढंग से खड़ी करने का निवेदन करें और इस धार्मिक कार्य में प्रशासन को अपना पूरा सहयोग दें, बैठक में शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र, संतोष साहू,अमर जौहरी, विमल सिंह, हरेराम केसरवानी,विकास अग्रहरि, क्रांति,अमरेश साहू, सुरेश सोनी,आशीष सोनी, विष्णु गोस्वामी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे !

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने