विवेकानंद जी का जीवन हम सभी के लिए अनुसरणीय : ऋचा गुप्ता


जौनपुर । जेसीआई क्लासिक के तत्वावधान में मानिक चौक स्थित ब्लॉसम स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियागिता के प्रतिभागी जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः वैष्णवी आयुषी सोनी व कीर्ति सोनी रही। इस अवसर पर अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने विवेकानंद की जन्मदिवस की बधाई दिया। संस्थाध्यक्ष ने कहा स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी सन् 1863 को कलकत्ता में एक कुलीन कायस्थ परिवार में हुआ था। स्वामी विवेकानंद की जयंती व उनका जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शन हमेशा से रहा है और रहेगा। उनका एक अनमोल वचन उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता। हर शब्द हमें प्रेरित करता है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और आप सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम निदेशक जेसी पूजा गोयल ने कहा इस अवसर पर यह भाषण प्रतियोगिता कर करके संस्था बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश कर रही है। जेसी डॉक्टर प्रतीक मिश्रा ने स्वरचित कविता का पाठ कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य नीलम जी, जीशान जी वह समस्त विद्यालय प्रशासन के साथ संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्याम जी सेठ, जेसी संगीता सेठ, जेसी शालिनी सेठ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में के अंत में संस्था सचिव विनय साहू जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने