जेसीआई क्लासिक ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान


जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर में विकास भवन के  समक्ष संस्था के सदस्यों द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान  चलाया गया जिसमें आम जनता ने हस्ताक्षर कर संस्था का मनोबल बढ़ाया तथा अपने विचार व्यक्त  किए। जिसके अंतर्गत विकास भवन के प्रांगण में उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की तथा कार्यक्रम को सराहा । इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष जेसी अमित पांडे ने सुरक्षा  के नियमों को बताते  हुए इस बात पर बल दिया कि शहर या किसी भी हाईवे पर हेलमेट का प्रयोग दोपहिया वाहन धारकों के लिए जरूरी है साथ ही चार पहिया वाहन धारक सीट बेल्ट अवश्य करें और मोड पर डीपर का प्रयोग सुनिश्चित करें। संस्था के कोषाध्यक्ष जेसी राजीव साहू ने कहा सभी गाड़ी चालक इस बात की सावधानी रखें की गाड़ी से संबंधित सारे कागज उनके पास मौजूद हो  जिससे किसी भी पुलिस कार्यवाही के समय किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े । पूर्व अध्यक्ष जेसी सुजीत अग्रहरि ने संस्था के इस प्रयास  की सराहना की और कहा इस वर्ष यह वर्ष पर्यंत चलने वाला सस्टेनेबल प्रोग्राम है जिससे कोशिश की जाएगी कि समाज में यातायात के नियम का  ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके। इस अवसर पर आशीष गुप्ता श्याम जी सेठ अनुज वर्मा डॉक्टर देवव्रत आदि उपस्थित रहे।


अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने