रोटरी क्लब जौनपुर ने वृद्धाश्रम में भोजन वितरण का आयोजन किया।


जौनपुर । रोटरी अन्नपूर्णा सेवा थाली के तहत वृद्धाश्रम जौनपुर में भोजन वितरण किया। भोजन वितरण के आयोजन के लिए निर्वातमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता जी को अध्यक्ष सुजीत अग्रहरी जी ने किया प्रसन्नसा। अग्रहरी जी ने कहा कि अनिल जी ने अपने जन्मदिन पर सबसे महत्वपूर्ण, अद्भुत कार्य किया है। इस अवसर पर एलेक्ट अध्यक्ष श्याम वर्मा ने भोजन वितरण के इस नेक कार्य के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के केयर टेकर रवि चौबे ने कहा इस नेक कार्य में सभी रोटेरीयन उदारतापूर्वक योगदान दिया। आपकी उदारता ने वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। कार्यक्रम अन्त में सचिव विवेक प्रताप सेठी जी ने रोटरी सदस्यों में अमित पाण्डेय, विशाल गुप्ता, अशीष गुप्ता, संजय जायसवाल राजीव गुप्ता, रविकान्त जायसवाल, अंजू अग्रहरी एवं प्रिति गुप्ता अध्यक्ष सखी वेलफेयर की बहुमूल्य उपस्थिति और समर्थन के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापीत किया।



अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने