जौनपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल की महिलाओ द्वारा बसंतोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक नगर के ओलंदगंज स्थित एक सभागार में आयोजित किया गया! इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती का श्रृंगार कर उनकी पूजा अर्चना के पश्चात भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए प्रीति गुप्ता ने कहा मां सरस्वती विद्या की देवी है इनकी कृपा दृष्टि के बिना हमारा जीवन सार्थक नहीं है रेनू बैंकर ने कहा आज के ही दिन होलिका की स्थापना की जाती है आज से शीत ऋतु विदा होता है और बसंत ऋतु दस्तक देता है कार्यक्रम संयोजक शिल्पी साहू ने कहा इन्हीं से ही हम सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगते है विभा गुप्ता ने कहा आज से ही हम सब होली की तैयारी शुरू कर देते हैं एकता गुप्ता व निहारिका बरनवाल ने कहा विद्या की देवी मां सरस्वती की कृपा हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम का संचालन रीता कश्यप ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित हुई विजयी प्रतिभागियों को क्लब अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पुरस्कृत किया एवं सभी को उपहार भेंट किया! इस मौके पर प्रियंका गुप्ता, प्रगति कशौधन,अंशू श्रीवास्तव, सपना गुप्ता,प्रियंका जायसवाल,कविता साहू, श्रद्धा जायसवाल,सविता मिश्रा,रूपा अग्रहरि, एकता साहू ईत्यादि ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया सभी के प्रति आभार संयोजक लायन नवीन साहू ने व्यक्त किया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
lion club
