जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में ज्ञान की देवी बागेश्वरी मां सरस्वती का जन्म दिवस वसंत पंचमी पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं आरती की गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेसी रिचा गुप्ता ने कहा बसंत पंचमी को श्रीपंचमी, ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है। यह त्योहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पड़ता है।बसंत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है। बहुत से लोग इस दिन नए घर में प्रवेश करते हैं, कोई नया व्यवसाय शुरू करते हैं या महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू करते हैं। इस त्योहार को समृद्धि और सौभाग्य का दिन माना जाता है। उपाध्यक्ष ज्योत्सना साहू ने कहा माता सरस्वती को विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान माना जाता है इसलिए लोगों को इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और पीले फूलों से देवी सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। निर्देशक प्रियंका पांडे ने कहा हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन ब्रह्मांड का निर्माण किया था। कार्यक्रम में संगीता सेठ, पूर्णिमा उपाध्याय, साधना सिंह, प्रियंका जायसवाल, अस्मिता गुप्ता, अंजू लता अग्रहरि, शालिनी सेठ, रोशनी सेठ आदि उपस्थित रही।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
JCI JAUNPUR classic
