जेसीआई जौनपुर क्लासिक के तत्वाधान में मां तारा गर्ल्स इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रशासन एवं जौनपुर यातायात प्रशासन के साथ मिलकर यातायात के नियमों से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें जौनपुर यातायात की तरफ से श्री जी डी शुक्ला प्रभारी निरीक्षक यातायात जौनपुर एवं उनकी टीम जिसमें मोहम्मद आजम सुहेल जी सुरेंद्र तिवारी जी हरेंद्र सिंह जी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री जीडी शुक्ला ने कहा जान है तो जहान है इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन की तरफ से श्री अनिल मौर्य जी प्रबंधक एवं श्री मोतीलाल मौर्य जी प्रधानाचार्य ने बताया कि वे समय-समय पर अपने कॉलेज में आने वाले छात्रों को हेलमेट के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। संस्था अध्यक्ष जेसी रिचा गुप्ता ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन जनता के मित्र हैं वह उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं अतः हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। विद्यालय में संस्था द्वारा विद्यार्थियों के मध्य एक यातायात से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं सभी छात्रों ने यातायात के नियमों को पालन करने के लिए शपथ लिया। इस अवसर पर जौनपुर यातायात की तरफ से विद्यालय प्रशासन को यातायात संबंधित नियमावली भेंट की गई। संस्था के की तरफ से पूरे यातायात विभाग से आई हुई टीम को सम्मानित किया गया । संस्था की तरफ से श्रवण जी शालिनी सेठ पूजा गोयल आदि उपस्थित रहे सभा के अंत में संस्था के उपाध्यक्ष जेसी योगेश साहू द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
JCI JAUNPUR classic
