जनपद की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन समारोह "पल्लवन " का आयोजन हुआ। यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं राज्य ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में भरतनाट्यम व चित्रकला विधा की आयोजित हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.गोरख नाथ पटेल (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी), विशिष्ट अतिथि डॉ.आलोक कुमार यादव, डा अशोक कुमार सिंह व डा . नीलम सिंह, संरक्षक श्री रवींद्रनाथ, संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास व श्री सुजीत कुमार, काशी प्रांत महामंत्री ने मां सरस्वती व भगवान नटराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा ध्येय गीत का सामूहिक गान किया गया। संस्था के महामंत्री श्री अमित गुप्ता अंशु ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सभी अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। भरतनाट्यम प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई, श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन भजन पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य किया। बिरहा गायक श्री विजय कुमार यादव व साथी कलाकारों ने नारी सशक्तिकरण आधारित बिरहा की प्रस्तुति दी।
भरतनाट्यम प्रशिक्षिका सुश्री कनिष्का अग्रहरि व कंटेंपरेरी नृत्य के प्रशिक्षक श्री रोहित राव ने अपने सधे नृत्यों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कंटेंपरेरी नृत्य के बच्चों ने अपने अंदाज में नृत्य प्रस्तुत किया। अंतिम प्रस्तुति भरतनाट्यम एवं कंटेंपरेरी नृत्य की फ्यूजन की प्रस्तुति हुई। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। डा. गोरखनाथ पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यशाला बच्चों में अन्तर्निहित गुणों को निखारने का कार्य करती हैं। संस्कार भारती देश की कला एवं संस्कृति से नई पीढ़ी को परिचित कराना व उन्हें सीखने हेतु प्रेरित करने का कार्य भी करती है। चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों व अभिभावकों द्वारा किया गया।
चित्रकला प्रशिक्षक श्री रविकान्त जायसवाल के निर्देशन में बच्चों ने कला की बारीकियों को सीखा। बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न विषयों की पेंटिग की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। अतिथियों द्वारा प्रशिक्षको को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी डॉ. तूलिका मौर्य, श्री लोकेश जी, डॉ. प्रियंका जी व डा अशोक कुमार सिंह को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष डा ज्योति दास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्देमातरम गान से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ऋषि श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर डॉ अरूण कुमार मिश्र , डॉ राजेश मौर्य , डा ब्रह्मेश शुक्ल, श्री संतोष सिंह , श्री मनीष गुप्ता श्री राजकमल, डाॅ नरेंद्र पाठक, ज्योति श्रीवास्तव व श्रीमती सुषमा गुप्ता उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अवधेश जी, श्री मनीष अस्थाना, श्री राजेश किशोर, श्री विष्णु गौड़, श्री सुप्रतीक, श्री आलोक रंजन, श्री बालकृष्ण,श्री अरूण केसरी, अंकुर मिश्र, आकाश सेठ व राजेश अग्रहरि का विशेष योगदान रहा।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Bharatanatyam
Cultural
Drawing
Literary
Sanskar Bharti Jaunpur
Summer Workshop