जौनपुर। गौ सेवा पर्यावरण संरक्षण मानव सेवा ही नारायण सेवा है के संकल्प सूत्र को ध्येय सूत्र बनाते हुए समाज सेवा को समर्पित मुरली फाउंडेशन जौनपुर की स्थापना अवसर पर कृषि भवन परिसर स्थित राजकीय गौशाला में रह रहे गौवंशियो को कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु संस्थापक अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के निर्देशन व सहयोगी मनीष चंद्रा जी एवं सी ए सुजीत अग्रहरि जी के देख रेख में दो सौ बोरो का वितरण कर गौवंशियो को ठंड से निजात देने का प्रयास किया गया।
अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि संस्था की स्थापना का मूल उद्देश्य गौ माता की सेवा समेत पर्यावरण संरक्षण एवं मानवता की सेवा है।
संस्थापक सदस्य मनीष चंद्रा ने बताया कि जिले में सम्भवतः पहली बार अनूठा प्रयोग किया जहां सिर्फ सेवा भावना को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
वरिष्ठ सी ए सुजीत अग्रहरि जी ने बताया कि जौनपुर जिला यूं तो तमाम तरीके की समाज सेवी संस्थाओं से पटा पड़ा है जो समय समय पर अपने हिसाब से सेवा कार्य करते रहते है परंतु गौ सेवा या पर्यावरण संरक्षण को केंद्र बिंदु मान कर शायद ही किसी संस्था की स्थापना की गई है।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
cow
Jaunpur
murli foundation jaunpur
NEWS

