ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन


व्यापार मंडल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के द्वारा दिया।
जौनपुर।  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के निर्देशन पर जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में एक ज्ञापन व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को देते हुए यह निवेदन किया कि यह ज्ञापन प्रधानमंत्री जी तक समय से पहुंच जाए ज्ञापन।
ऑनलाइन व्यापार से संबंधित निम्नलिखित 6 समस्याओं को बताते हुए अभिलंब इस पर ध्यान देने का निवेदन किया जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन और नगर अध्यक्ष  राधेरमण जायसवाल ने निम्न मांगों को सांसद जी को बताते हुए ज्ञापन दिया।
1- ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर विक्रेताओं का केवाईसी अनिवार्य किया जाए।
2- ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनिया लगातार वित्तीय घाटे दिखा रही है।
3- ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को थोक विक्रेताओ के रूप में व्यापार नहीं करना चाहिए।
4- सरकार के सहयोग से संचालित एमएसएमई विक्रेता नुकसान की तरफ अग्रसर हो रहे हैं।
5- एमएसएमई विक्रेता अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते।
6- ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी कर्मियों को कर्मचारी के रूप में माना जाए, उपरोक्त मुद्दे विशेष रूप से व्यापार एमएसएमई और उपभोक्ताओं को प्रभावित करते हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने और विनीयमन अधिनियम (रेगुलेटिंग एक्ट) बनाने की आवश्यकता है, यह विनियमन निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देंगे और एकाधिकार एवं अनैतिक प्रथाओं पर अंकुश लगाएंगे।

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि, जिला महामंत्री रामकुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, राजदेव यादव, मनोज कुमार साहू, मुन्नालाल अग्रहरि, अरशद कुरैशी और अनिल वर्मा उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने