- विकास जीता, सुशासन जीता, शराब घोटाले में आरोपी बन गए केजरीवाल : पुष्पराज सिंह
- यह सुशासन की ओर लोगों का पहला कदम है: सुशील मिश्रा
- रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है : आमोद सिंह
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के कार्यालय पर दिल्ली एव मिल्कीपुर के जीत पर भाजपाइयों ने पटाका फोड़कर एव एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जीत की बधाई देते हुये कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे अब वह शराब घोटाले में आरोपी बन गए। उन्होंने कहा था कि जनता कि अदालत मे जा रहा हू, अब वह जनता के अदालत मे भी हार गये और शराब घोटाले मे दोषी हो गये। मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन में विश्वास दिखाया है। यह ऐतिहासिक जीत है दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को स्वीकारा है आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब को नकारा है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सभी बड़े चेहरे हार गए, इससे साफ पता चलता है कि जनता झूठ-फरेब की राजनीति पर विश्वास नहीं करती वही कांग्रेस पार्टी फिर से शून्य पर है। वही मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है और कहा कि यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है। यह जीत सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की जीत है उनको हृदयतल से बधाई। जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में आमूलचूल सुधार लाने आए हैं, लेकिन वह खुद शराब घोटाले में लिप्त पाए गए, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ग्रामीण आवास योजना में बाधाएं पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन उन्होंने अपने लिए शीशमहल बनवाया आज लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी विकास सेवाओं को स्वीकार कर रहे हैं। यह सुशासन की ओर लोगों का पहला कदम है। दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है। राम सिंह मौर्य ने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है, इसके लिए उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। जिला मीडिया प्रभारी भाजपा जौनपुर आमोद सिंह ने जीत कि बधाई देते हुये दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है। आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है, सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा वायु प्रदूषण चरम पर है यमुना साफ नहीं हुई लोगों ने इन मुद्दों से त्रस्त होकर ये जनादेश दिया है। दिल्ली के सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब भाजपा और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे। उक्त अवसर पर राम सिंह मौर्य ओमप्रकाश सिंह अनिल गुप्ता मेराज हैदर इंद्रसेन सिंह सुरेंद्र मिश्र शैलेश सिंह नरेंद्र विश्वकर्मा सुजीत सिंह दिग्विजय सिंह नीरज मौर्य शशांक सिंह शानू करतार रोहित पाल मोहित, विशाल, सिधुराज मौर्या आदि उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
शराब घोटाला
Arvind Kejriwal
bjp
Jaunpur
liquor scam

