मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर । प्रो. रामनाथ पांडेय महिला महाविद्यालय में पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर महाविद्यालय के क्रीडा क्षेत्र में सोमवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि वी.ब.सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,शिक्षा संकाय के डीन, जिला कमिश्नर रोवर्स रेंजर्स प्रोफेसर अजय कुमार दुबे द्वारा झंडारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रोफेसर दुबे एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बी.एड.विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति पांडे ने महाविद्यालय की विविध उपलब्धियां से अवगत कराते हुए पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स की विविध पहलुओं के बारे में अवगत कराया। अपने उदबोधन में प्रोफेसर दुबे ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और विद्यार्थियों के चरित्र, स्वास्थ्य, कौशल विकास के साथ सेवा की भावना के विकास द्वारा एक योग्य नागरिक बनाना है । स्काउट गाइड समाज एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक रहता है महाविद्यालय के सचिव श्री प्रकाश पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा इस प्रकार की गतिविधियां महाविद्यालय में निरंतर समय-समय पर संचालित होती रहनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों का मानसिक विकास के साथ-साथ चरित्र एवं अनुशासन की भावना का विकास भी होता रहे। संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कमलेश पांडे ने कहा स्काउट गाइड के द्वारा नियमों के शारीरिक बौद्धिक सामाजिक था आध्यात्मिक अंतर शक्तियों की उपलब्धि के विकास में सहायता मिलती है महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चंद्रकला सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड के द्वारा स्थानीय राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के हित में हम उपयोगी कार्य कर सकते हैं। स्काउट और गाइड ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । स्वागत गीत और सरस्वती वंदना के द्वारा अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ दीपक मणि तिवारी डॉ प्रीति त्रिपाठी, श्री रविशंकर शुक्ला, श्री अरुण पांडेय,श्री गौरव यादव, ने भी संबोधित किया स्काउट गाइड के प्रशिक्षक अजय चौहान, नितेश प्रजापति एवं रोहित विश्वकर्मा ने अवगत कराया कि इन शिविरार्थियों को टेंट पुल, गांठे बंधन, मार्च पास्ट, ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी, किम्स गेम आदि विभिन्न प्रकार के शारीरिक और मानसिक क्रियाकलापों के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता का भी विकास किया जाएगा प्रशिक्षण से छात्र बहुत ही उल्लासित थे। प्राचार्या डॉ मंजूलता सिंह ने आभार व्यक्त किया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
college
Jaunpur News
scout guide training