जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मरदानपुर स्थित अपने कार्यालय पर आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मासिक मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षु युवतियां मेंहदी कला में कौशल और ज्ञान प्राप्त करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकेंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सारिका सोनी (नगर अध्यक्ष, उत्तरी, भाजपा), संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका अंजलि प्रजापति और सखी वेलफेयर टीम के सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया। इस आयोजन के दौरान शिप्रा दिवेदी, दिव्या साहू और अंजू जायसवाल ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन की कार्यों से प्रभावित होकर संस्था की सदस्यता ली। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि यह कार्यशाला उन युवतियों और महिलाओं के लिए सहायक होगी जो मेंहदी कला में रुचि रखती हैं। यह प्रशिक्षण न केवल उन्हें इस कला में दक्ष बनाएगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सखियों और प्रशिक्षु युवतियों ने होली का आनंद लिया, विभिन्न खेलों में भाग लिया और होली के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समृद्ध मनोरंजन का अनुभव किया।कार्यक्रम का संचालन महासचिव अर्चना सिंह ने किया और आभार तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पिंकी जायसवाल, रूपम शुक्ला, रजनी साहू, चेतना साहू, शशि मिश्रा, विभा गुप्ता, सरिता निगम, शीला राय, आरती सिंह, पूजा अग्रहरी, प्रतिमा गुप्ता, शकुंतला मौर्य, उमा गुप्ता, मीनू बरनवाल समेत अन्य सैकड़ों युवतियां और महिलाएं उपस्थित रहीं।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
Henna Training Workshop
Jaunpur News
Sakhi Welfare Foundation
WORKSHOP

