◆ लोहिया पार्क पर लगाया गया फ्री ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर चेकअप कैंप
◆ कैंप में 335 लोगों का किया गया ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर चेक
◆ प्रकाश डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी जी और आशीर्वाद हॉस्पिटल का मिला विशेष सहयोग
जनपद जौनपुर की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब क्षितिज ने अध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह के नेतृत्व में समाजसेवा के अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित लोहिया पार्क पर प्रातः एक निशुल्क मधुमेह और ब्लड प्रेशर जाँच शिविर का आयोजन किया। कैंप में मॉर्निंग वॉक के लिए आए हुए लगभग 330 लोगों का ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर चेक किया गया जिसमें 25 मरीजों को अत्यधिक शुगर होने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह ने बताया शुगर के मरीज़ों के लिए शुगर लेवल पर नज़र रखना बेहद जरूरी है। खून में शुगर की मात्रा इंसुलिन नाम के एक हार्मोन से नियंत्रित होती है। डायबिटीज के रोगियों का शरीर या तो पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बनाता या फिर उसका सही उपयोग नहीं कर पाता, जिससे अक्सर ब्लड शुगर बढ़ जाता है।
उपाध्यक्ष लायन अतुल सिंह ने कहा कि मधुमेह भारत में प्रचलित सबसे आम बीमारियों में से एक है। भारत की लगभग 11.2% आबादी मधुमेह से पीड़ित है। डायबिटीज को हम अपने खान-पान व नियमित दिनचर्या को सुधार कर नियंत्रित कर सकते हैं।
कार्यक्रम संयोजक लायन सुनील कनौजिया ने शिविर में सेवा देने के लिए आए हुए डॉ. प्रशांत द्विवेदी और आशीर्वाद हॉस्पिटल से आये स्टॉप के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस सेवा कार्य में संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू, पूर्व अध्यक्ष लायन विष्णु सहाय, सचिव लायन अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, पूर्व सचिव लायन प्रदीप श्रीवास्तव, लायन संजय गुप्ता, लायन संजय जयसवाल, लायन डॉ. सतीश चंद्र मौर्य सहित संस्था के कई लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अंजनी प्रजापति ने किया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
Blood Sugar Test
lions club
Lions Club Kshitij
