जौनपुर । जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में सफलतापूर्वक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जेसी प्रदीप सेठ ने नौवें अध्यक्ष के रूप में शपथ लिया। शपथ निवर्तमान अध्यक्ष जेसी ऋचा गुप्ता ने दिलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अधिशासी उपाध्यक्ष जेसी रवि प्रकाश ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप सेठ को बधाई देते हुए कहा जेसीआई क्लासिक आज के विकसित समाज का आईना है क्योंकि इस संस्था में सभी महिला एवं पुरुषों का एक समान सम्मान एवं कार्यशैली है जिसके परिणाम स्वरुप गत वर्ष जेसी गुप्ता के नेतृत्व में जेसीआई जौनपुर क्लासिक मंडल का सर्वश्रेष्ठ अध्याय बनकर उभरा है। विशिष्ट अतिथि अभिनव चौरसिया ने कहा जिस प्रकार से मूर्तिकार पत्थरों को तराश कर मूर्ति बनाता है उसी प्रकार जेसीआई क्लासिक समाज के लोगों को निखारने का प्रयास कर रहा है। इंस्टालिंग ऑफिसर सोनम चतुर्वेदी ने कहा जेसीआई व्यक्तित्व विकास की संस्था है और विकास के लिए समर्पण का भाव होना चाहिए। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप सेठ ने कहा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है इस वर्ष संस्था आप सभी के सहयोग से नए आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर संस्था की नई कार्यकारिणी सदस्य ने भी शपथ लिया। अमित सेठ, मनीष सेठ ,रिशु कुमार सिंह ने नवीन सदस्य के रूप में शपथ लिया। समाज की विभिन्न संस्थाओं से पहुंचे लोगों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाइयां दी। इसके साथ ही गत वर्ष किए गए कार्यक्रमों के आधार पर निवर्तमान अध्यक्ष ऋचा गुप्ता द्वारा सभी को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ जेसी का पुरस्कार विनय साहू को सर्वश्रेष्ठ लेडी जेसी का अवार्ड ज्योत्सना साहू को सर्वश्रेष्ठ नए जेसी का पुरस्कार डॉ प्रतीक मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ नई जेसी साधना सिंह को वह सर्वश्रेष्ठ जेसीरेट का पुरस्कार पूर्णिमा उपाध्याय को दिया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता, श्याम जी सेठ, सुजीत अग्रहरि, शिवम सिंह राजीव साहू, सतपाल सिंह, नितिन सिंह, कार्तिक सेठी, हर्षित अग्रहरि, अनुज वर्मा शुभम जावा, प्रदीप उपाध्याय दुर्गेश सिंह, अविनाश गोयल, अमित पांडे रितेश गुप्ता, हसन अब्बास, अमित गुप्ता, देवव्रत उपाध्याय, रमनदीप सिंह, प्रियंका पांडे, ज्योत्सना साहू, रानी मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संगीता सेठ द्वारा आस्था पाठ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतीक मिश्रा ने वह आभार विनय साहू ने प्रस्तुत किया। मंच व्यवस्था हर्षित अग्रहरि एवं अनुज वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम निदेशक जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता व जेसी विनय साहू रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
Jaunpur
JCI
JCI JAUNPUR classic

