जौनपुर | नगर क्षेत्र रूहट्टा में संचालित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा शास्त्री कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीआरई (सतत पुनर्वास शिक्षा) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज तीसरा और अंतिम दिन था।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसका उद्देश्य पुनर्वास पेशेवरों के ज्ञान, कौशल और प्रैक्टिस को नवीनीकृत करना होता है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नवाचारों की जानकारी, नवीन तकनीकों का अभ्यास और दिव्यांगजनों को बेहतर सेवा देने के लिए नई दृष्टिकोण अपनाने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में कुल 58 पुनर्वास पेशेवरों ने भाग लिया। समापन सत्र में संस्था की सचिव और मुख्य अतिथि किरन ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और अपने संबोधन में कहा कि,
“मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपने अर्जित ज्ञान का व्यवहारिक और जिम्मेदार उपयोग करेंगे, जिससे दिव्यांग बच्चे, उनके परिवार और समाज लाभान्वित हो सकें।”
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डॉ. प्रमोद सैनी ने किया जबकि समन्वयक की भूमिका संदीप कुमार यादव ने निभाई। प्रशिक्षण सत्रों को सफल बनाने में प्रशिक्षकों संतोष मिश्रा, विनोद माली, दुष्यंत सिंह, रमेश मौर्य, रामजीत मौर्य, कमलेश यादव, सुशील दीक्षित और संतोष सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
संस्था की विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
विशिष्ट अतिथि मनीष सिन्हा ने शास्त्री कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक आनंद मोहन अवस्थाना सहित सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा,
“ज्ञान का सही उपयोग व्यक्ति को आत्मसंतुष्टि और सामाजिक बदलाव की ओर अग्रसर करता है।”
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, प्रवेश गुप्ता, रौनक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
