- संस्कार भारती जौनपुर के तत्वावधान में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2025
- कथक, चित्रकला, कंटेम्प्रेरी नृत्य, लोक नाट्य एवं भोजपुरी लोकगीत जैसे विविध कलाओं का प्रशिक्षण मिलेगा।
जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर के तत्वावधान में एवं ललित कला अकादमी लखनऊ, बिरजू महाराज कथक संस्थान, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के सहयोग से 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2025 का शुभारंभ अत्यंत भव्य रूप से किया गया।
कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती एवं माँ भगवती के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथियों में डॉ. अरुण मिश्र, डॉ. तेज सिंह और डॉ. बृजेश कनौजिया शामिल रहे।
डॉ. तेज सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं डॉ. बृजेश कनौजिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंचों से बच्चों को न केवल कुछ नया सीखने को मिलता है, बल्कि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी जुड़ते हैं।
संस्था के संरक्षक व प्रथम अध्यक्ष डॉ. अरुण मिश्र ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों की उम्र, रुचियों और कला के स्तर को ध्यान में रखते हुए उन्हें विभिन्न पारंपरिक एवं समकालीन कलाओं की मूलभूत शिक्षा से लेकर रचनात्मक अभिव्यक्ति तक मार्गदर्शन दिया जाएगा।
संस्कार भारती काशी प्रांत के मंत्री सुजीत श्रीवास्तव ने कार्यशाला के उद्देश्यों और भावी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को कथक, चित्रकला, कंटेम्प्रेरी नृत्य, लोक नाट्य एवं भोजपुरी लोकगीत जैसे विविध कलाओं का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षकों में कथक की वसुधा सिन्हा, चित्रकला के रविकांत जायसवाल, कंटेम्प्रेरी नृत्य के रोहित रेमो, लोकनाट्य के अवधेश श्रीवास्तव एवं भोजपुरी लोकगीत की डॉ. ज्योति सिन्हा शामिल हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बालकृष्ण जी, अरुण केशरी, आशीष श्रीवास्तव, मयंक नारायण, मनोज गुप्ता, मनीष अस्थाना, विष्णु गौण व अजय गुप्ता की राजकमल जी, मनीष अस्थाना, आशीष श्रीवास्तव , बालकृष्ण साहू, आलोक रंजन, सुप्रतीक गुप्ता, मयंक नारायण, राजेश किशोर, राजेश अग्रहरि, अजय साहू, अवधेश श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, सुषमा गुप्ता, आकाश सेठ, अरुण केशरी, विष्णु गौण, नरेंद्र पाठक, अतुल सिंह, रोहित राव उपस्थिति रही। संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया तथा आभार ज्ञापन संस्कार भारती के महामंत्री अमित अंशु ने किया
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
Jaunpur
Sanskar Bharti
Summer Workshop
UP News in Hindi: UP news today यूपी न्यूज़
