संस्थाध्यक्ष उर्वशी सिंह ने प्रशिक्षिका श्रीमती सरोज गुप्ता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि "इस मुहिम से जुड़कर युवतियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।" उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पूर्व में भी कई बार ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। संस्थापक दीक्षा सिंह ने बच्चियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा, "इस प्रकार के कार्यक्रमों में बच्चियों की भागीदारी देखकर गर्व और प्रसन्नता का अनुभव होता है।"
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार।
प्रशिक्षिका सरोज गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक सप्ताह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इससे सीखने की रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहेगी। कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से किरण किन्नर, बबली किन्नर, वंदना यादव, धरमू गुप्ता, शहजादी गुप्ता, दिनेश, उपेंद्र, ट्रेनर डिंपल, खुशी, ज्योति समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन महासचिव राधिका सिंह द्वारा किया गया।

