जौनपुर : इनरव्हील क्लब द्वारा गुलाबी देवी इण्टरमीडिएट कालेज प्रांगण में कालेज प्रबंधन के संयोजन व राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी की अध्यक्षता में "एक राष्ट्र,एक चुनाव" पर परिचर्चा आयोजित की गयी। परिचर्चा में शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या,श्रीमती रागिनी सिंह,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता अंजू पाठक, कालेज के विद्यार्थी व कालेज के सम्मानित प्रबंधक सहित प्रबुद्ध अध्यापकगण उपस्थित होकर अपने अपने विचार रखे। ममता मिश्रा अध्यक्ष इनरव्हील क्लब जौनपुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि लोकसभा चुनावों के साथ ही राज्यों की विधानसभाओं, ग्राम पंचायतों व नगर निकायों के चुनाव भी साथ में कराये जाने चहिये जिससे धन,जनऔर समय का महत्वपूर्ण संसाधन बचाया जा सके जो देश के विकास में उपयोगी हो सके।
अन्त में मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं मां. सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी की प्रगतिगामी, दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज मातृ-शक्तियों संग "एक राष्ट्र,एक चुनाव" पर परिचर्चा कर रहे हैं। मां.प्रधानमंत्री जी ने भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परम्परा के साथ ही प्रशासनिक सुधारों को अधिक प्रभावी व सुगम बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल की है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या क्लब कोषाध्यक्ष डॉ पूनम मिश्रा,अंजू मिश्रा, प्रबंधक श्री उदयराज सिंह, रागिनी सिंह,मेनका सिंह, सारिका, प्रियंका,कनक सिंह, करुणा जी आदि मातृ-शक्तियों की सहभागिता रही।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
एक चुनाव
एक राष्ट्र
Inner Wheel Club
Jaunpur
one nation one election
