साहित्य से समाज निर्माण की दिशा में यूनाइटेड विश्वविद्यालय की पहल

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com

  • लिट् फ़ॉर लाइफ' क्लब द्वारा संगोष्ठी में गूंजा साहित्य और संवेदना का स्वर
  • यूनाइटेड विश्वविद्यालय में साहित्यिक संगोष्ठी और कविता पाठ का सफल आयोजन
  • डॉ. श्लेष गौतम और डॉ. परमार ने युवाओं में साहित्य के प्रति जगाई चेतना
  • 'रीडिंग ऑफ लिटरेचर टुवर्ड्स थे बेटरमेंट ऑफ सोसाइटी' विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी संपन्न

प्रयागराज: यूनाइटेड विश्वविद्यालय के "लिट् फ़ॉर लाइफ" लिटरेरी क्लब द्वारा "रीडिंग ऑफ लिटरेचर टुवर्ड्स थे बेटरमेंट ऑफ सोसाइटी" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के सहायक प्राध्यापक एवं अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ. श्लेष गौतम तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग से डॉ. मृत्युंजय राव परमार उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

डॉ. श्लेष गौतम ने साहित्य को जीवन का अनिवार्य अंग बताया और अपनी कविताओं में राष्ट्र प्रेम, नारी शक्ति और हास्य-व्यंग्य के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया। डॉ. परमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि साहित्य मनुष्य को संवेदनशील बनाता है और इसी से समाज की नींव रखी जाती है। उन्होंने साहित्य को एक निर्माता शक्ति के रूप में प्रस्तुत किया, जो व्यक्ति के चरित्र को संवारता है।

इस अवसर पर "क्रोनिकल्स ऑफ लाइफ, लव एंड बियॉन्ड" नामक कविता और कहानी संग्रह के कवर का अनावरण भी किया गया, जिसका संपादन डॉ. कुँवर शेखर गुप्ता ने किया है। कार्यक्रम में डॉ. गीतिका पांडेय, डॉ. रोशनी श्रीवास्तव और रजिस्ट्रार श्री राजेश पाठक सहित अन्य वक्ताओं ने साहित्यिक चेतना के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को इसकी ओर आकर्षित किया।

कार्यक्रम के अंत में लिटरेरी क्विज प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन बारिया वकील एवं एकता पाठक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जॉली सेनगुप्ता ने दिया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जॉली सेनगुप्ता ने किया। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर अनन्या मिश्रा रहीं, जबकि कुशल संचालन बारिया वकील एवं एकता पाठक ने किया। इस अवसर पर डॉ. आनंद त्रिपाठी, डॉ. रामजी मिश्रा, डॉ. शशिकांत उपाध्याय, डॉ. अभिजीत प्रसाद, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. शितु सिंह, श्री शुभम चौरसिया, डॉ. अमृता राज, डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, नमिता श्रीवास्तव, पल्लवी सक्सेना, मीनल तथा लिट् फ़ॉर लाइफ लिटरेरी क्लब के अध्यक्ष प्रखर गंगवार समेत प्राध्यापक, अतिथि एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने